हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर श्रीश्री 108 श्री हनुमान दास मोनी बाबा के सानिध्य में मनाया फागोत्सव

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के गुहाला के पास स्थित हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर आश्रम के संत श्री श्री 108 श्री हनुमान दास जी मोनी बाबा के सानिध्य में फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर सत्संग के रूप में फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ l दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने हनुमान दास जी मोनी बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर संतों के दर्शन किए lइस दौरान लक्ष्मण सिंह कुड़ी पचलंगी, महेंद्र तेतरवाल ,लालचंद कुड़ी, महेश शर्मा ,कालूराम सैनी, रोहितास, मुकेश गुर्जर, पंडित रविंद्र शास्त्री सहित कई भक्तजन मौजूद रहे l






