भगवान महावीर स्वामी जी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित

भरतपुर ,राजस्थान (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से प्राथमिक वर्ग में बहिन पलक सोनी पुत्री श्री जीतेन्द्र कुमार सोनी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं माध्यमिक वर्ग में बहिन ओजस्वी दत्तात्रेय पुत्री श्री विनोद कुमार शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिण्डौन सिटी (करौली) के अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में अध्यात्म परिवार सूरत(गुजरात) की ओर से उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर वैर की दोनों बहिनों को पारितोषिक वितरण समारोह में 10,000-10,000 रुपये राशि का चेक एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।






