कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 11 को,परीक्षार्थी समय पर पहुंचें तथा अनुचित साधनों के उपयोग से बचें
भरतपुर, 9 अगस्त राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 11 अगस्त 2024 को लिपिक ग्रेड-1 / कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 21 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तथा अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें भरतपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों, स्थानों के परीक्षार्थी भी भाग लेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जायें। परीक्षा प्रारम्भ से 1 घंटे पूर्व केन्द्र के द्वार बन्द कर दिये जाने की स्थिति में होने वाली परेशानी से बचें। बोर्ड द्वारा अनुमत ड्रेस कोड में ही आयें तथा किसी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ नहीं लायें। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं संशोधित अधिनियम 2023 के अनुसार परीक्षा के संचालन में किसी भी गतिविधि में अनुचित साधनों का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित एवं कठोर दंड (न्यूनतम 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा एवं न्यूनतम 10 लाख रूपये से लेकर 10 करोड़ रूपये तक का आर्थिक जुर्माना) से दंडनीय है।