जिला कलक्टर ने ली उपखण्डवार योजनाओं की बैठक, सभी अधिकारी आमजन को त्वरित राहत देकर योजनाओं को गति दें - जिला कलक्टर
भरतपुर, (27 नवम्बर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को डीओआईटी में वीसी के माध्यम से उपखण्डवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं विभागवार कार्यक्रमों, अभियानों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन कर पात्रजनों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। उपखण्डवार विकास कार्यों, अभियानों की समीक्षा के दौरान उन्होंने घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु परिवारों के लिए पट्टा वितरण अभियान में उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को समन्वय के साथ सभी पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों द्वारा आवास बना रखा है उन्हें पट्टा लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर भवन की स्थिति, शौचालय, खेल मैदान, बैठक व्यवस्था आदि में जनसहयोग से सुधारात्मक प्रयास करते हुए ब्लॉकवार मॉडल स्कूल तैयार करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण स्थल निर्धारित कर विकास अधिकारियों को कचरा संग्रहण के साथ समीप के निकाय में कचरा पॉइन्ट तक संग्रहित कचरा पहुॅचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्याें में भूमि आंवटन से शेष ग्राम पंचायतों को शीघ्र भूमि आंवटन करने, हर घर जल योजना में पूर्ण हो चुके कार्याें को ग्राम पंचायत को हैंडओवर करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्रजनों का सत्यापन कार्य को गति के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीएम सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों की ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग कार्य को ईमित्रों के सहयोग से शीघ्र पूरा कराया जाये जिससे कोई किसान लाभ से वंचित न रहे।
जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने तथा राजस्व न्यायालयों में 10 साल से पुराने केसों का आगामी तीन माह में निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू के एनओसी एवं अन्य कार्य प्रशासनिक स्तर पर लम्बित नहीं रहे, त्वरित निस्तारण किया जाये।
जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह ने घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु परिवारों के पट्टा वितरण अभियान के बारे में सरकार के प्राप्त निर्देशों की चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, एसीईओ विनय मित्र सहित जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।