साइबर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर दी ठगी से बचने की जानकारी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साइबर ठगी के मामले की रोकथाम को लेकर पुरुषार्थी धर्मशाला में साइबर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान पुरुषार्थी समाज खत्री समाज ओर पंजाबी समाज के लोग एडवोकेट पुलिस कर्मी इस साइबर विधिक जागरूकता शिविर में मौजूद थे इस मौके पर साइबर एक्सपर्ट टीम ने लोगो को साइबर ठगी से बचने के बारे में जानकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहनलाल सोनी ने बताया कि आज के समय में साइबर से संबंधित बढ़ते अपराध है तो उनको रोकने ओर जागरूकता लाने के उद्वेश्य से आमजन को संदेश देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साइबर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एवं प्रोजेक्टर लगाकर लोगो को साइबर ठगी से बचने के बारे में बताया क्योंकि आज के समय में साइबर अपराधी लोगो को अपने चंगुल ने फसाकर लोगो के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है इसलिए इस जागरूकता शिविर में लोगो को बताया कि किसी भी संदिग्ध काल आए उनको नहीं उठाए ओर कोई भी व्यक्ति आप से ओटीपी पूछे तो किसी को ओटीपी के बारे में जानकारी नहीं दे इसके अलावा मोबाइल में आए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करे और उसको अपने मोबाइल से डिलीट कर देना चाहिए






