जागरूकता रैली निकालकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश

भरतपुर, (18 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कृषि महाविद्यालय भुसावर की एनएसएस इकाई द्वारा मंगलवार को भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कृषि महाविद्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को महाविद्यालय के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में महाविद्यालय के एनएसएस वालण्टियर्स नशा मुक्ति सम्बन्धित तख्तियां लेकर नारे लगाते चल रहे थे। रैली के बाद एनएसएस वालण्टियर्स ने भुसावर स्थित श्रीराम गौशाला का भ्रमण किया। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने आमजन को नशे से शरीर एवं परिवार को होने वाली हानियों के बारे में बताया और नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया।
डॉ. सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया नशे की लत के खतरे का सामना कर रही है, जिसका परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव पडता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किये गये राष्ट्रीय व्यापक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 60 मिलियन से अधिक नशीली दवाओं के उपयोगकर्ता हैं, जिनमें लगभग एक चौथाई उपयोगकर्ता 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के हैं। एनएसएस प्रभारी डॉ. मोहित कुमार ने कहा कि धूम्रपान, शराब, कोकीन, हेरोइन आदि का नशा करने के दर्दनाक प्रभाव होते हैं। कोकीन व हेरोइन के नशे की लत को छोडना कठिन होता है। नशे का आदी व्यक्ति और उसके परिवार की जिन्दगी बर्बाद हो जाती है। डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि नशीली दवाऐं रक्त के माध्यम से सीधे मस्तिष्क पर प्रभाव डालती हैं। नशे की लत में पडा व्यक्ति अपराधों में लिप्त हो सकता है। गौशाला प्रबन्धक देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पशुपालन एवं खेती एक-दूसरे के पूरक है तथा गाय का दूध, गोबर व मूत्र अति लाभकारी हैं। गाय के मूत्र में औषधीय गुण होते हैं। एनएसएस वालण्टियर्स ने गौशाला भ्रमण के समय गायों को गुड खिलाया। इस अवसर पर डॉ. बी. एल. जाखड़, डॉ. शंकर लाल यादव, भानुप्रिया पकंज, गीता गवारिया सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।






