बजट को लेकर बोले आदिवासी श्री मीन सेना अध्यक्ष सुरेश मीणा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) भाजपा की भजन लाल सरकार के द्वितीय वर्ष2025,,26बजट घोषणा में प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी फैसले लिए गए पेंशन योजनाओं की राशि में वृद्धि करने, छात्रावास खोलने, युवाओं के लिए रोजगार बिजली यूनिट में छूट की बढ़ोतरी ,आदिवासी समाज के धार्मिक स्थलों का विकास बुजुर्गो को घर पर ही दवाई ,गांवों में पट्टे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने पत्रकार कल्याण कोष की राशि को दुगनी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणा सराहनीय पर किसान बेरोजगार असहाय बीपीएल के हित में सरकार ने कोई खास कल्याणकारी योजना बजट में पारित नहीं की उदयपुरवाटी विधान सभा का दुर्भाग्य है कि इस बार के बजट में निराशा हाथ लगी। बजट घोषणा से पहले हमने सरकार से हमारी विधान सभा के लिए जो सपने देखे तो उन पर सब पानी फिर गया। इसी के साथ सरकार ने प्रदेश के दलित आदिवासियों के हित में बजट में कोई फॉक्स नहीं किया है।






