दर्जनों गांव में संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर घर-घर बांटे पीले चावल, महिलाओं द्वारा निकाली जाएगी ऐतिहासिक कलश यात्रा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढ बालाजी धाम आश्रम पर आज से शुरू होने वाली संगीतमय श्री राम कथा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है l राम कथा के आयोजन को लेकर बुधवार को मंदिर श्री हनुमान विकास ट्रस्ट नवरंगपुरा के तत्वाधान में ट्रस्ट व सेवा समिति की टोली ने ग्राम सुनारी, दलेलपुरा, सेफरागुवार, जोधपुरा दहर ,बागोली, कांकरिया, दलेलपुर में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे एवं लोगों को न्योता दिया l इस दौरान नोरगपुरा सरपंच कमला भावरिया , डॉ रामकुमार सिराधना , कैप्टन महेश कुमार , पूर्व सरपंच रामावतार गुर्जर, शैतान गुर्जर , बीरबल, इंद्राज बिजारणिया, मातादीन सिराधना, सहित कई लोग मौजूद रहे lराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित पेंटर गुलाब हरडिया चित्रकार ने कलश यात्रा के लिए कलश तैयार करने में अच्छी भूमिका निभाई है l
समिति के सचिव डॉ रामकुमार सिराधना एवं नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बूढ वाले बालाजी धाम आश्रम पर आयोजित होने वाली संगीतमय राम कथा में कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वाले कथा का रसपान कराएंगे l आज गुरुवार को नोरगपुरा शहीद राजसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से महिलाओं द्वारा एक विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी जो जो श्री बूढ बालाजी धाम आश्रम पहुंचेगी l कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रास्ते में स्वागत किया जाएगा l






