भामाशाह महिला ने की स्कूल को भूमि दान देने की घोषणा, दस मिनट में तहसीलदार ने की रजिस्ट्री

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे की ज्ञानसिंह की ढाणी में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि नही थी। भूमि नही होने के कारण बावड़ी की भूमि पर ही विद्यालय संचालित हो रहा था जिसके कारण विकास के कार्य में बाधा आ रही थी लेकिन किसी ने भूमि देने के लिए सहमति नहीं दी। ज्ञानसिंह की ढाणी निवासी 68 साल की बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी ने अपने पति की स्मृति में एक मिशाल कायम की और उसने 3.54 बिस्वा भूमि दान करने की घोषणा की। जो कार्य पुरुष कर सकते उनमें महिला भी पीछे नहीं है। तहसीलदार अनिल कुमार की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार गुर्जर के द्वारा सम्पन्न हुई। महिला द्वारा स्कूल में जमीन दान देने की जानकारी नारायणपुर तहसीलदार अनिल कुमार को लगी तो उसने दस मिनट में रजिस्ट्री कर दी। महिला को दान देने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा बन गई है कि दान देने में महिला भी पुरुषों से पीछे नहीं है। ढाणी वासियों ने भामाशाह महिला का माला पहनाकर स्वागत किया।






