हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार:20 मीटर तक घिसटती रही कार

Feb 21, 2025 - 17:33
Feb 21, 2025 - 18:51
 0
हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार:20 मीटर तक घिसटती रही कार

धौलपुर के सरमथुरा में नेशनल हाईवे 11बी के बाड़ी रोड बायपास तिराहे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार 20 मीटर तक घिसटती रही, हालांकि कार सवार पति-पत्नी और बेटे को मामूली चोट आई है। करौली का एक परिवार गुरुवार रात अपने बेटे की सगाई करके आगरा से लौट रहा था। कार में पति-पत्नी और उनका बेटा सवार थे। कार ड्राइवर को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और कार उससे टकरा गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर तीनों को कार से बाहर निकाला। सभी को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले भी बाड़ी रोड बायपास तिराहा पर कई हादसे हो चुके हैं। हाईवे पर न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही कोई चेतावनी संकेतक। एनएचएआई की लापरवाही से यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा हाईवे पर लावारिस पशुओं की समस्या भी गंभीर है। चौराहों पर रिफ्लेक्टर नहीं होने से ड्राइवर किसी भी दिशा में वाहन मोड़ देते हैं। एनएचएआई की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................