हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार:20 मीटर तक घिसटती रही कार

धौलपुर के सरमथुरा में नेशनल हाईवे 11बी के बाड़ी रोड बायपास तिराहे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार 20 मीटर तक घिसटती रही, हालांकि कार सवार पति-पत्नी और बेटे को मामूली चोट आई है। करौली का एक परिवार गुरुवार रात अपने बेटे की सगाई करके आगरा से लौट रहा था। कार में पति-पत्नी और उनका बेटा सवार थे। कार ड्राइवर को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और कार उससे टकरा गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर तीनों को कार से बाहर निकाला। सभी को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले भी बाड़ी रोड बायपास तिराहा पर कई हादसे हो चुके हैं। हाईवे पर न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही कोई चेतावनी संकेतक। एनएचएआई की लापरवाही से यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा हाईवे पर लावारिस पशुओं की समस्या भी गंभीर है। चौराहों पर रिफ्लेक्टर नहीं होने से ड्राइवर किसी भी दिशा में वाहन मोड़ देते हैं। एनएचएआई की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।






