संयुक्त निदेशक उद्यान ने किया सवाईमाधोपुर का दौरा

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा उप निदेशक उद्यान तथा सहायक निदेशक उद्यान सवाईमाधोपुर के साथ पंचायत समिति सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा तथा बोंली का भ्रमण किया गया। इस दौरान उद्यान विभाग सवाईमाधोपुर द्वारा किसानों के यहां अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेटों का अवलोकन किया गया। महिला किसान रश्मि शर्मा द्वारा सोलर पंप सेट और ग्रीन हाउस लगाए हुए हैं, साथ ही देशी मेंथी की फसल भी उगाई हुई है। मेंथी की फसल बहुत ही अच्छी स्थिति में है और बढ़िया उत्पादन मिलने की उम्मीद है। रश्मि शर्मा और उनके पति सतीश शर्मा सोलर पंप सेट तथा ग्रीन हाउस लगने से बहुत खुश नजर आ रहे थे।
सोलर पंप सेट लगाने वाले अन्य किसानों की भी यही राय है कि वर्तमान में सोलर पंप सेट किसानों के लिए अमृत का काम कर रहा है। दिन के समय ही फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई जल उपलब्ध हो जाता है, जिससे फसलों की सिंचाई भी होती रहती है और साथ में दूसरे काम भी करते रहते हैं। जिन किसानों ने अपने यहां सोलर पंप सेट स्थापित किए हुए हैं उन सभी का कहना है कि सोलर पंप सेट किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं और सरकार की यह योजना किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस दौरान चौथ का बरवाड़ा तथा बोली पंचायत समिति में विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित ग्रीन हाउसों का सत्यापन तथा प्रति सत्यापन भी किया गया। फील्ड में भ्रमण करते समय बोंली में प्रेमराज के यहां मिर्च तथा टमाटर की फसल का अवलोकन किया गया। किसान का कहना था कि परंपरागत फसलों की तुलना में सब्जियों की खेती से अधिक आमदनी प्राप्त हो जाती है, इसलिए हम लोग लगातार सब्जियों की फसलों की खेती करते हैं।
किसान किशन रैगर ने सोंफ की फसल लगाई हुई है। उनका कहना है कि सोंफ की फसल हमेशा ही लाभदायक साबित होती आ रही है, इसलिए हम लंबे समय से सोंफ की खेती करते चले आ रहे हैं। फील्ड में लो टनल तथा मल्चिंग के सहयोग से अन्य कद्दू वर्गीय उद्यानिकी फसलों का भी अवलोकन किया गया। किसानों द्वारा सामान्य रूप से ककड़ी, लौकी तथा कद्दू की फसल लगाई हुई है जिससे उन्हें मंडी में अच्छा भाव मिल रहा है






