बालाजी मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

Feb 22, 2025 - 19:34
 0
बालाजी मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर कीपुरानी अनाज मंडी स्थित श्री बालाजी मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर कमेटी के सदस्य प्रमोद सिंघानिया ने बताया कि श्री बालाजी मंदिर का निर्माण दो वर्ष पूर्व संपूर्ण हुआ था और तत्कालीन कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम गोयल की अगुवाई और श्याम सैनी, राहुल बंसल, प्रवीण खंडेलवाल, नीलम गुप्ता आदि की मेहनत से 22 फरवरी 2023 को मंदिर में मेंहदीपुर वाले बालाजी, गणेश जी सहित शिव पार्वती, राधा कृष्ण और दुर्गा माता की प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा वृंदावन से पधारे पंडितों के दल द्वारा विधि विधान से की गई थी। बालाजी मंदिर में मेंहदीपुर बालाजी से ईंटों को लाकर मंदिर की नींव में स्थापित किया गया था, जिसमें खैरथल के सर्व समाज के सहयोग से करीब 60 लाख की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था।
आज प्रतिदिन मंदिर में भगवान की सेवा पूजा, भोग प्रसाद और दोनो तीनों समय की आरती की सेवा मंदिर के पुजारी श्री गोपाल शर्मा अनवरत कर रहे है और खैरथल का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
 मंदिर कमेटी में घनश्याम गोयल के बाद अध्यक्ष का कार्यभार हितेश शर्मा को सौंपा गया था और आज मंदिर कमेटी में खैरथल के सर्व समाज के लोगों को मिलकर 23 व्यक्तियों की कमेटी बनाई गई है जो मंदिर के समस्त क्रियाकलापों को संभालते है। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राहुल बंसल ने बताया कि आज मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर को बाहर से विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया और बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, संध्या के समय महा आरती का आयोजन किया गया और महा आरती के उपरांत भक्तों में बाबा को अर्पित किया गया छपान भोग का प्रसाद और बाबा को प्रिय विशेष खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में घनश्याम गोयल, राहुल बंसल, पवन ईसरानी, राकेश शर्मा, हितेश शर्मा, प्रदीप खंडेलवाल और समस्त बालाजी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने सहयोग किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है