कारोई थाना परिसर में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई में थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बैठक में आऐ सभी को यातायात व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी दी,और बताया कि वाहनों को धीरे चलाएं, शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं, अपने वाहनों के दौनो तरह नम्बर प्लेट लगाएं, आने वाले त्योहारों पर शांति बनाए रखें, कहीं आपराधिक मामला हो तो टोल फ्री नंबर 112 पर कोल करें,112 नंबर वाहन कि जानकारियां दी, शाईबर ठगी से बचें, ऐसे आपराधिक मामले होने से बचाव केसे करें जिस के लिए बारिकी से जानकारियां दी, बैठक में कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर, जगदीश काबरा ,उमाशंकर तिवारी, बालकिशन गुर्जर,नारायण माली, गोपाल दरोगा, किशन जाट ,कमलेश गुर्जर, पुलिस स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित हुए।
- बद्रीलाल माली






