कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा काे जन-जन तक पहुंचाए- गहलाेत

हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में गहलाेत का 21 किलाे का हार व पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताअाें ने स्वागत किया

Feb 23, 2025 - 21:10
 0
कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा काे जन-जन तक पहुंचाए- गहलाेत

सुमेरपुर ,पाली (बरकत खा)

 राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के रविवार काे सड़क मार्ग से जाेधपुर से उदयपुर जाते वक्त सुमेरपुर पहुंचने पर सुमेरपुर विधानसभा 2023 कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा व कांग्रेेस ब्लाॅँक अध्यक्ष नेपालसिंह पावा के नेतृत्व में कांग्रेसजनाें ने गर्मजाेशी के साथ स्वागत किया। एनएच 62 पाेमावा पुलिया पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जहां करीब सवा 11 बजे पूर्व सीएम गहलाेत के पहुंचने पर डीजे व ढाेल-ढमाकाें के साथ हरिशंकर मेवाड़ा ने साफा पहनाकर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरपुर नेपाल सिंह पावा ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताअाें द्वारा जेसीबी से पुष्प वर्षा करते हुए पूर्व सीएम का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा काे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हुए। जाेधपुर से अाते वक्त रास्ते में गहलाेत का जगह-जगह कांग्रेसजनाें द्वारा बहुमान किया गया। इस माैके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, महिला कांग्रेस से नीलम िबड़ला, बलाना सरपंच शंभुराम मीणा, वरिष्ठ कांग्रेस भंवरसिंह चाैधरी, नरेश गहलाेत, उप प्रधान गजेन्द्रसिंह राणावत, नाहर सिंह जाखाेड़ा, मानसिंह रामनगर, पूर्व जिला सचिव मुकेश बाराेलिया, दूजाना सरपंच प्रतिनिधि गुणराज मीणा, पूर्व पार्षद चतराराम मेघवाल, गोविंद राठौड़, सरदार खांं, नरेश कुमावत, शैतान कुमार, अचलाराम पुराड़ा, जसवंत बलवना, कुलदीपसिंह कानपुरा, सुरेश परमार, पुखराज परमार, मनाेहर परमार,अशोक मेवाडा, गाेपीलाल सरगरा, मूलसिंह बलाना, पार्षद संजय, अर्जुन, कस्तुराराम मीणा दूजाना, नासिर खान, लखन मीणा, अमृत परिहार, प्रताप सरगरा, लक्ष्मण मेघवाल, अमृत माली, कमलेश चौहान, अल्केश परिहार, दाैलतराम राेजड़ा, मंछाराम रांगी, सुरेश कानपुरा, रमेश कुमार, डायाराम मीणा, सदाराम पीराराम ललित डुंगरदास सहित ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस के अग्रिम संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................