विधायक देवी सिंह शेखावत ने बानसूर क्षेत्र के विकास के विधानसभा में अनेक कार्यों की मांग की क्षेत्र वासियों ने सभी मांगों का किया स्वागत

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने विधानसभा में कहा कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र को औद्योगिक विकास की जरूरत है उन्होंने उद्योग मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग लगाने की मांग की है। वही उन्होंने कोटपुतली में डीजे कोर्ट खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोटपुतली विराटनगर, बानसूर सहित आसपास के क्षेत्र का केंद्र है।
वही उन्होंने निमुचाना से कोटपुतली तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की ओर नारायणपुर उपखंड पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट कार्यालय खोलने की मांग कि गई। वही बानसूर कस्बे में स्टेडियम और पार्क बनवाने कि मांग की गई। उन्होंने कहा कि बानसूर कस्बे की आबादी 40 हजार से ज्यादा है। इसलिए कस्बे के लोगों के लिए घूमने फिरने के लिए पार्क की जरूरत है। वही कस्बे में बस स्टैण्ड की भारी समस्या है, उन्होंने कस्बे में बस स्टैण्ड खुलवाने की मांग की। वही हरसौरा को तहसील का दर्जा ओर कराना को उप तहसील बनवाने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि नाथूसर लॉज के ग्रामीणों को विस्थापित किया जा रहा है। जिसमें कुछ परिवारों को तिजारा विस्थापित किया जा चुका है। बाकी बचे परिवार कोटपुतली और बानसूर से बाहर नहीं जाना चाहते है इसलिए जहां पानी की व्यवस्था हो उन परिवारों को कोटपुतली या बानसूर में विस्थापित किया जाए। उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत ओर नारायणपुर, बानसूर नगरपालिका में गंदे पानी के निकासी की मांग की है। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकासी नहीं होने से सड़के खराब हो जाती है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं में पानी की निकासी हो।






