विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में अवैध चरस गांजा अफीम स्नेक शराब की बिक्री पर रोक लगाने नशा मुक्ति केंद्र खोलने की उठाई मांग

Feb 25, 2025 - 19:23
 0
विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में अवैध चरस गांजा अफीम स्नेक शराब की बिक्री पर रोक लगाने नशा मुक्ति केंद्र खोलने की उठाई मांग

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र विधायक राजेंद्र मीणा ने मंगलवार को राजस्थान की विधानसभा में महुवा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान में अवैध रूप से बिक रहे स्मैक,गांजा, अफीम, चरस, शराब, अवैध रूप से नशे के इंजेक्शन गोलियां के  खिलाफ अभियान चलाकर बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुएयुवाओं को नशे से मुक्त कराने के साथ महुवा में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की है 

विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि मंगलवार कोराजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में नियम 295 के तहत महुवा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राजस्थानप्रदेश में बहुत तेजी से फैल रहे चरस,गांजा,अफीम, स्मैक, नशीली दवाओं व अवैध शराब के कारोबार की ओर आबकारी मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित कर अवगत करवाया कि नशे की लत के कारण संपूर्ण राजस्थान सहित महुआ विधानसभा क्षेत्र की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, आर्थिक व सामाजिक स्थिति बदतर होती जा रही है, ऐसे नशा करने वाले युवाओं के परिवारों, मां बाप,बच्चों पर बहुत बुरा असर दिखाई दे रहा है, क्षेत्र में नशा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नशा करने वालों के कारण जहां परिवार जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कुछयुवा नशे की लत में बुरी तरह फस गए हैं नशा नहीं मिलने पर वह घर वालों का जीना दूषित कर देते हैं वही नशे के लिए चोरी चोरी जैसे कार्य भी करते हैं जिसके चलते अपराध भी बढ़ता है
  इसलिए विधायक राजेश राजेंद्र मीणा ने राजस्थान सरकार से आग्रह है कि महुवा उपखंड मुख्यालय सहित महुआ विधानसभा क्षेत्र व संपूर्ण राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में फैल रहे अवैध नशे के कारोबार पर जल्द से जल्द रोक लगाते हुए त्वरित कार्यवाही करें व एक नशा मुक्ति केंद्र महुवा में स्थापित किया जाए ताकि जो लोग नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, उनका समुचित इलाज हो सके और वह दोबारा से बेहतर सामाजिक जीवन जी सके। इस नशे के कारोबारकार्य को विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा रोकने की मांग को लेकर सभी सामाजिक संगठनों सहित आमजन ने उनके साहसी इस कदमों को युवा पीढ़ी के हिट सहित देश के आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उनके इस कदम की सराहना की है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है