महिला ने कहा की अफसर मिरनल वाटर पी रहे है और हम लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
अगर महिलाएं सड़क पर आ गयी तो इनकी कुर्सी हिल जाएगी, अफसरों को कुर्सी का घमंड

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के कडूकि गांव निवासी महिला रामवती ने बताया कि जानवरों को पिलाने वाला पानी पीना पड़ रहा है , 3 से 5 किलोमीटर दूर दिल्ली मुंबई हाइवे पर आने वाले पानी टैकरो से पानी लाना पड़ रहा है । वहाँ भी काफी बार ठेकेदार भगा देता , मजबूरी में जानवरों का जूठा पानी पीना पड़ रहा है , जिसमे कीड़े भी होते है दूषित पानी से काफी बार छोटे बच्चे बीमार तक हो चुके है । लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा है । यहाँ तक जिला कलैक्टर को जनसुनवाई में शिकायत दे चुके जिसका भी कोई फायदा नही हुआ है । बड़े अफसरों को बड़ी कुर्शी का घमंड हो गया है नही अगर उनको गंदा पानी पीना पड़े तो अपने आप पता लग जाये लेकिन उनको तो मिरनल वाटर मिल जाता है । वही कहा कि गांव में सड़क तक ठीक नही है एक साल पहले बनी सड़क टूट गयी । सब बिके हुए है कोई ठीक काम नही कर रहा है वही समाजसेवी फकरुदीन ने बताया कि ग्राम पंचायत ठेकड़ा के कडूकि गांव में पिछले काफी वर्षो से पानी की समस्या आरहि है , अभी हाल में दो वर्षो से बहुत ज्यादा समस्या का सामान करना पड़ रहा है महिलाएं काफी दूर तक जाकर मटकों से पानी लाने को मजबूर है , यहां तक जलजीवन मिशन के तहत अभी गांव में पानी की सिर्फ एक बोर हुई है न लाईन बिछाई गई है न ही पानी की बोर को चालू किया गया है । जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है । वही कहा कि अगर हमारी सुनवाई नही हुई तो एक बड़ा और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रसासन होगा ।






