अलवर का राजकीय राजीव गांधी अस्पताल बना चोरों का अड्डा
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले का सबसे बड़े अस्पताल राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अब मानों चोरों के लिए अड्डा बन चुका है। अपनी मां का उपचार कराने आए कासम खान बताया कि वह अपनी मां से मिलने के लिएअलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचा और जब उसने वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल लापता थी। उसने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अस्पताल आया तो वहां पर सुनसान था कोई पार्किंग वाले नहीं थे अन्यथा वह गाड़ी पार्किंग में ही खड़ा करता और वह अपनी गाड़ी लगाकर चला गया उसने देखा कि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है।
बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि अलवर जिले के सबसे बड़े अस्पताल होने के बावजूद भी वहां के सीसीटीवी कैमरे खराब है और इंसान सिर्फ इस भरोसे में रह जाता है कि कोई भी घटना घटित होगी तो शायद सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाएगी।वही कासम खान अब अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की वजह से खुद को अपाहिज सा महसूस कर रहा है।क्योंकि अस्पताल से संबंधित कार्य जो करने थे उनको कहीं ना कहीं अब वह विलम्ब से कर पा रहा है।






