पंचायत समिति रैणी परिसर मे 27 फरवरी को लगेगा द्विव्यागो को कृत्रिम अंग/उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन कैम्प
ग्राम विकास अधिकारियो को सम्बन्धित अपनी पंचायत मे प्रचार-प्रसार के लिए सख्त निर्देश दिए गए है

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर की पंचायत समिति रैणी परिसर मे राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 फरवरी गुरुवार को विशेष द्विव्याग जनो को कृत्रिम अंग अथवा उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जावेगा।
इस विशेष द्विव्याग कैम्प के प्रचार-प्रसार के रैणी बीडीओ ने सभी ग्राम विकास अधिकारियो को लिखित मे आदेश देकर सख्त निर्देश दिए गए है कि सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी अपनी अपनी पंचायत मे जो भी विशेष द्विव्याग जन है उन सभी से सम्पर्क कर इस कैम्प मे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जरूर जरूर भेजे जिससे कि उस विशेष द्विव्याग जन का कृत्रिम अंग अथवा अन्य उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सके।






