गौवंश से भरी पिकअप और पायलेट कार को पकड़ा: एक गौतस्कर गिरफ्तार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) पुलिस व गौरक्षकों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए राजगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गौवंशो से भरी एक पिकअप व एक तस्कर को पकड़ा है। गौरक्षक पंडित अजय शर्मा ने बताया कि कार्यवाही करते हुए राजगढ़ पुलिस व गौरक्षकों ने पिकअप को जप्त कर उसमें भरे चार गौवंशो को मुक्त कराया है। पुलिस ने सभी गौवंश को राजगढ़ स्थित भौरंगी गोशाला में छोड़ा दिया है। गौरक्षकों एवं पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन जिसमें गोवंश भरे हैं।
सूचना मिलने पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रुकवाया। जिसमे कार्यवाही करते हुए एक तस्कर व पिकअप व पायलट कार को पकड़ा है। राजगढ़ पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






