युवक से मारपीट कर स्कॉर्पियो दो मोबाइल व 16 हजार ले गए थे 2 बदमाश गिरफ्तार, 2 नाबालिक निरुद्ध: मुख्य आरोपी फरार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर कोतवाली पुलिस ने मारपीट कर लूट करने के 2 आरोपी व 2 नाबालिक को निरुद्ध किए है। अभी मुख्य आरोपी फरार है एएसआई विजेंद्र ने बताया कि 6 फरवरी को परिवादी नीमराणा निवासी गौरव पुत्र रामकिशन (19) अलवर सेंट्रल जेल रिश्तेदार से मिलने आया था जिसके बाद वो घोड़ाफेर सर्किल दोस्त से मिलने गया वहां से वापस आते समय राणु पंडित बोला मुझे आगे तक छोड़ देना फिर उसने अपने साथियों को बुलाकर परिवादी गौरव के साथ मारपीट कर दी और स्कॉर्पियो गाड़ी मोबाइल व सोलह हजार रुपए छीन कर ले गए। जिसमें कार्यवाही करते करण उर्फ कन्नू पुत्र सन्नी जाति वाल्मीकि (22) निवासी स्कीम 4 व अभिषेक उर्फ अब्बू पुत्र धनपत जाती जोगी निवासी स्कीम 4 व दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है फिलहाल मुख्य आरोपी राणु पंडित फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






