जिला डीडवाना कुचामन के लाभार्थी किसानों को करवाया चारागाह विकास कार्य एवं तालाब का अध्ययन भ्रमण
सकट (अलवर) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत दक्षता वृद्धि हेतु जिला डीडवाना कुचामन के डीडवाना ब्लॉक के लाभार्थी किसानों के एक दल को सहायक अभियंता हरिमोहन मीना के नेतृत्व में सोमवार को सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा के गांव नारायणपुर में जलग्रहण विकास एवम् भू संरक्षण विभाग द्वारा कराए गए चारागाह विकास कार्य एवम् तालाब का अध्ययन भ्रमण करवाया गया। इस दौरान दल के लाभार्थी को कार्यो की जानकारी देते हुए उनके लाभ बताए इस दौरान ग्राम पंचायत पालोट (डीडवाना) की सरपंच मुन्नी स्वामी,प्रेमराज स्वामी, ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा के सरपंच मुकेश शर्मा ,जलग्रहण कनिष्ठ अभियन्ता संदीप मीना ,विषय विशेषज्ञ नवीन कुमार शर्मा ,बाबूलाल गुर्जर, संवेदक प्रशांत गुरु सहित दल के लाभार्थी मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट