घर में घुसकर हमला चैन और नकदी ले गए समाज कंटक

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत जोहड़ा मोहल्ले में दो युवकों ने एक युवक के घर में आकर उस पर हमला कर दिया और उसके पास से चांदी की चेन और नकदी लेकर फरार हो गए।
युवक विपिन ने बताया वह कपड़े की दुकान पर काम करता है बीती देर शाम को वह अपने घर पर था तभी अखेपुरा के हर्षित चांवरिया और अंशुल चांवरिया उसके घर पर आए जैसे ही युवक ने गेट खोल उन्होंने कड़े से युवक के नाक पर हमला कर दिया। और उसकी जेब से चार हजार रुपए और चांदी की चेन लेकर फरार हो गए।
पीड़ित युवक का कहना है मेरी उनसे कोई भी रंजिश नहीं है वह आज से करीब दो से ढाई साल पहले मेरे दोस्त थे लेकिन बीच में मैंने उनके साथ छोड़ दिया। घटना की दिन वह लोग शराब के नशे में मेरे घर पर आए थे। फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। अब युवक कोतवाली थाना पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।






