विधायक पितलिया के प्रयासों से मिलीं सहाडा विधानसभा में विकास की सौगात

गुरलाँ/ सत्यनारायण सेन
बजट 2025-2026 सामान्य वाद-विवाद पर सहाडा विधानसभा के विधायक लादू लाल पिपलिया ने विधानसभा में अपने विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्य करने का प्रस्ताव रखा जिसे दिव्या कुमारी उप मुख्यमंत्री (वित्त), राजस्थान की ने 27 फरवरी, 2025 घोषणायें की जो माननीय अध्यक्ष महोदय, हमारे द्वारा 19 फरवरी, 2025 को प्रस्तुत बजट के पश्चात् जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन की बढ़ी हुई अपेक्षाओं के कारण और भी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए अब सहाडा विधानसभा के लिए नवीन घोषणायें प्रस्तावित की
- सहाड़ा विधानसभा को मिली विकास की सौगात
सहाड़ा, पोटला व गंगापुर शहरी पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन व राथलियास बांध पर नवीन पम्प हाउस-भीलवाड़ा – 6 करोड़ 50 लाख रुपये, नाथडियास (रायपुर) से मोटरा का खेड़ा के बीच कोठारी नदी पर पुलिया का निर्माण (सहाड़ा) - भीलवाड़ा – 4 करोड़ 50 लाख रुपये भवन निर्माण-आयुष चिकित्सालय रायपुर (सहाड़ा)-भीलवाड़ा, कारोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत,पहुँना (चित्तौड़गढ़) से भरक माताजी (भीलवाड़ा) तक सड़क (25) किमी) - चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा - 40 करोड़ रुपये, सुदरी चौराहा (चित्तौड़गढ़) से सोनियाणा (मीलवाड़ा) तक सड़क मय पुलिया (25 किमी.) चितौड़गढ़, भीलवाड़ा - 25 करोड़ रूपये,विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य। ,खांखला पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत।, विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र के लिए 10 लाख की घोषणा।
- विधायक ने उपमुख्यमंत्री (वित्त) व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने सहाड़ा विधानसभा में विकास के नएं आयाम स्थापित करने के लिए विकास के कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिव्या कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। सहाडा विधानसभा में विकसित सहाडा के लिए विधायक पितलिया का आभार व्यक्त किया साथ ही सहाडा विधानसभा के लोगों ने भी विधायक लादू लाल पितलिया का आभार प्रकट किया






