खेलो इंडिया वेस्ट जोन पेंचक सिलाट महिला लीग मे अलवर की रीवा जैन ने जीता कास्य पदक

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) गोवा मे मपूसा के भारतीय खेल प्राधिकरण खेल परिसर पेडम मे आयोजित हुए तीन दिवसीय खेलो इंडिया पेंचक सिलाट महिला लीग मे -50 किलो भार वर्ग मे रीवा जैन ने कास्य पदक जीता टीम कोच सोमवीर सिंह तंवर ने बताया की राजस्थान टीम से 31 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे अलवर से रीवा जैन नीतू कँवर व राधा चौहान राजस्थान टीम मे शामिल हुई इस वेस्ट जोन प्रतियोगिता मे राजस्थान टीम तीसरे स्थान पर रही खेलो इंडिया की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को नगद चेक पुरुस्कार दिए गए राजस्थान पेंचक सिलाट समिति के महासचिव पूर्णमल व सह सचिव अमित कुमार ने राजस्थान टीम को प्रोत्साहन किया इन तीनो खिलाड़ियों का नयाबास स्थित स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेन्स ऐकडमी मे माला पहनाकर स्वागत किया गया स्वागत कर्ता मे संजय जैन निधि शर्मा नेहा जैन नितिन सिंह अभिषेक प्रदीप मीरा आदि शामिल हुए






