जांगिड़ ब्राह्मण समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का किया गठन

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नेकीराम जांगिड के नारायणपुर आगमन पर श्री विश्वकर्मा जांगिड सेवा समिति द्वारा किया भव्य स्वागत

Feb 28, 2025 - 16:59
 0
जांगिड़ ब्राह्मण समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का किया गठन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) कस्बे के मानसरोवर जोहड़ पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के तत्वाधान पर जांगिड़ ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में गुरुवार को चौथमल जांगिड की अध्यक्षता नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक के दौरान अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण समाज के कोटपुतली-बहरोड जिलाध्यक्ष नेकीराम जांगिड के नारायणपुर आगमन पर श्री विश्वकर्मा जांगिड सेवा समिति द्वारा माला पहनाकर व साफा बांधकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया, साथ अलवर मुख्य चुनाव अधिकारी दयानंद जांगिड, बानसूर तहसील संरक्षक घनश्याम जांगिड,महासचिव महेश जांगिड, कोषाध्यक्ष गंगादीन जांगिड, उपाध्यक्ष बंटी जांगिड का भी समिति द्वारा माला पहनाकर व साफा बांधकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष नेकीराम जांगिड ,तहसील अध्यक्ष लोकराम जांगिड के नेतृत्व में श्री विश्वकर्मा जांगिड सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नई कार्यकारिणी में चौथमल जांगिड बासबैरिसाल को अध्यक्ष पद पर, कांतिलाल जांगिड को उपाध्यक्ष पद पर, घनश्याम जांगिड मौहल्ला राजपुरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, राजेंद्र प्रसाद अध्यापक मौहल्ला राजपुरा को कोषाध्यक्ष पद पर, सुभाष जांगिड मौहल्ला टीबा ऊपर को सह कोषाध्यक्ष पद पर, शंकर जांगिड मौहल्ला  टीबा ऊपर को सचिव पद पर,  श्याम लाल जांगिड बासबैरिसाल को सह सचिव पद पर, अमृत लाल जांगिड टीबा ऊपर,सुनील कुमार जांगिड  जोधपुरा और मनोहर लाल जांगिड जोधपुरा को प्रचार मंत्री पद पर, रामोतार जांगिड निमडी , संतोष जांगिड बासबैरिसाल, बुद्धाराम जांगिड बासबैरिसाल, ताराचंद जांगिड जोधपुरा को संगठन मंत्री पद पर, बृजमोहन जांगिड मौहल्ला राजपुरा, गणेश जांगिड बासबैरिसाल, राजू जांगिड बासबैरिसाल, बुद्धाराम जांगिड ओर नरेंद्र जांगिड को व्यवस्थापक पद पर, शांतिलाल जांगिड टीबा ऊपर, घनश्याम जांगिड बासबैरिसाल को भंडार मंत्री पद पर, प्रदीप जांगिड मौहल्ला टीबा ऊपर को मीडिया प्रभारी पद पर और कुलदीप जांगिड बासबैरिसाल, धीरज जांगिड टीबा ऊपर, दीपक जांगिड मौहल्ला राजपुरा को श्रंगार मंत्री पद पर नियुक्तियां की गई ।इस दौरान सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर व साफा बांधकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे चौथमल जांगिड ने बताया कि अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण समाज के कोटपुतली-बहरोड जिला के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नेकीराम जांगिड के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। वहीं जिलाध्यक्ष नेकीराम जांगिड ने सभी जांगिड  बिन्दुओं से अमावस्या के दिन दुकाने बंद रखने का आह्वान किया है,साथ ही समाज में फैली  बुराईयों को दूर करने के साथ, देहज प्रथा, बाल विवाह आदि पर रोक लगाने के साथ ही जांगिड समाज के लोगो से शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की है। तहसील अध्यक्ष लोकराम जांगिड ने भी अपने विचार विमर्श किए साथ ही समाज को संगठित होकर आगे के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष नेकीराम जांगिड का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है