8 वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस जिला मुख्यालय में मनाया गया; कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने मुख्य समारोह की अध्यक्षता की

Jan 14, 2024 - 18:48
 0
8 वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस जिला मुख्यालय में मनाया गया; कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने मुख्य समारोह की अध्यक्षता की

पूर्व सैनिकों का कल्‍याण सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य, वे देश की परिसंपत्ति हैं: विधायक हंसराज पटेल

शहीद वीरांगनाओं एवं परिजनों का किया सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़, 14 जनवरी। जिला मुख्यालय पर आठवें सशस्त्रा सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस 14 जनवरी 2024 के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण, हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने विश्‍वभर में भारत की छवि को एक शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आप सभी हमारी एकता और अखंडता के रक्षक हैं। आप राष्ट्र की परिसंपत्ति हैं। हम शांति से सोते हैं क्योंकि आप सीमा पर जाग रहे होते हैं। ऐसा उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित  8 वें सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहे।

जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि पूर्व सैनिकों के निस्वार्थ कर्तव्य और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान के प्रति सम्मान और वीरों के परिजनों के प्रति एकजुटता के प्रतीक के रूप में 14 जनवरी 2024 को देश भर में आठवां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के अवसर पर अद्वितीय साहस और बलिदान के साथ देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वाह के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया। उन्होंने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सशस्त्र बल के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों की सराहना की। उन्होने कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण, हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने विश्वभर में भारत की छवि को एक शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसी क्रम में कोटपूतली विधायक श्री हंसराज पटेल व जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने शहीद वीरांगनाओं एवं परिजनों का सम्मान किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि 1953 में इसी दिन, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, औपचारिक रूप से सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिन देश के सम्मानित पूर्व सैनिकों को समर्पित है। पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन 2017 से ही सेवानिवृत्त, सेवारत और राष्ट्र के बीच परस्‍पर सौहार्द की पुष्टि करने और सर्वोच्च बलिदान देने वाले तथा नि:स्वार्थ रूप से देश की सेवा करने वाले नायकों का स्‍मरण और उनका सम्मान करने के लिए किया जाता है।
इस अवसर पर कोटपूतली नगर परिषद सभापति श्रीमती पुष्पा सैनी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री योगेश कुमार डागुर, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी मुकुट चौधरी, जिला कलेक्टर के निजी सहायक रामचंद्र गुर्जर,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भूतपूर्व सैनिक एवं शहीद वीरांगनाएं और गण्मान्य नागरिक उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................