वेंकटेश बालाजी पीठ लोहार्गल में श्री वेंकटेश फागोत्सव कल :भगवान वेंकटेश का अलौकिक फूलों से होगा श्रृंगार

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में वेंकटेश बालाजी पीठ दरबार में कल 2 मार्च को फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l इस अवसर पर भगवान वेंकटेश का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया जाएगा l वेंकटेश मंदिर के श्री श्री 1008 वेंकटेश लोहार्गल पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि कल 2 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से मंदिर प्रांगण में वेंकटेश फागोंत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके दौरान भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की जाएगी l महाराज श्री के अनुसार यह फाग उत्सव का कार्यक्रम पहले रामपुर वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में रखा गया था लेकिन किसी कारणवश वेंकटेश बालाजी मंदिर में आयोजित किया जाएगा l सभी भक्तगण कल 2 मार्च को वेंकटेश बालाजी दरबार में पहुंचकर फागोत्सव का आनंद ले l






