माय भारत युवा स्वयंसेवकों ने चौराहों पर ड्यूटी देकर दिया सडक सुरक्षा का संदेश
झुंझुनू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार माय भारत नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना व यातायात विभाग झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान मे सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 17 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जा रहा है l जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत यातायात प्रभारी हरफूल मीणा, जिला युवा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना शशिप्रकाश अहलावत द्वारा माय भारत स्वयंसेवकों की सडक सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई l इस अभियान मे युवा साथी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर शहर के मुख्य चौराहों जैसे बस स्टैंड चौराहा, गाँधी चौक, पीरू सिंह सर्किल, मंडावा मोड, गुढ़ा गौड़जी चौक आदि पर अपनी ड्यूटी देकर वाहन चालको को यातायात नियमो के बारें मे जागरूक करेंगे l
- सुमेर सिंह राव