नोगांवा बाबा लालदास युवा मंडल की नवीन कार्यकारिणी हुई गठित

अलवर (छगन चेतीवाल) श्री श्री 108 बाबा लालदास युवा मंडल नौगांवा की बैठक का आयोजन बाबा लालदास मंदिर में किया गया। बैठक में गत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
साथ ही उपस्थित सदस्यों के द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जतिन सैनी अध्यक्ष, मोहन खंडेलवाल उपाध्यक्ष, मन्नू शर्मा कोषाध्यक्ष, मनीष जैन उपकोषाध्यक्ष, ललित मल्लाह सचिव, सुरेंद्र जैन, तरुण शर्मा को व्यवस्थापक चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन सैनी ने बताया कि होली के पावन पर्व पर बाबा लालदास महाराज की विशाल झांकी एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा डीजे एवं बैंड बाजों के साथ नौगावा स्थित बाबा लालदास मंदिर से प्रारंभ कर कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई शेरपुर स्थित बाबा के धाम पहुंचेगी। बैठक के दौरान विकास सैनी सौरभ जांगिड़, अमित पटेल इंद्र लाल लखन सैनी व गिरीश जैन उपस्थित रहे।






