प्लेटफार्म का कार्य पूरा होने पर रामगढ़ में रुकने लगेगी प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन
रामगढ़ स्टेशन से होकर जाने वाली बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव प्रयास से ट्रेन एक जनवरी से रूकने के आदेश होने के बाद केवल एक ही ट्रेन रुकी लेकिन प्लेटफार्म की लम्बाई कम होने के कारण अगले दिन से ट्रेन को रोका नहीं गया।
जबकि प्लेटफार्म पर चस्पा की गई नवीनतम समय सारणी में प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के रामगढ़ में ठहराव को दर्शाया गया है और मोबाइल ऐप पर भी दर्शाई गई है।
ट्रेन के नहीं रुकने के बारे मे
कारण पता करने पर पता चला कि रामगढ स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई कम है जिससे दो-तीन डब्बे (बोगी)प्लेटफार्म से पीछे रह जाते हैं इस कारण कोई भी अनहोनी हो सकती है इसलिए इस ट्रेन को अगले आदेश तक के लिए रामगढ़ स्टेशन पर नहीं रोका जा जाएगा इसकी शिकायत रामगढ़ क्षेत्र वासियों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की तो उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म की लम्बाई कम होने के कारण प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने का कार्य चल रहा है पूरा होने पर फिर से रुकने लगेगी। लेकिन ग्रामीणों द्वारा उन्हें अवगत कराया कि कोई कार्य नहीं चल रहा इस पर उन्होंने रामगढ़ यादव समाज अध्यक्ष शमशेर सिंह यादव और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजीलाल जैन को मौके पर भेज वास्तविक स्थिति देखने को कहा।इस पर शमशेर सिंह यादव और रामजीलाल जैन सोमवार को रामगढ स्टेशन पर गए और वहां चल रहे निर्माण कार्य को देखा और ठेकेदार से बात की।
शमशेर सिंह यादव ने बताया कि ठेकेदार ने अवगत कराया है कि प्लेटफार्म पर कार्य तेजी से कराया जा रहा है। दस जनवरी के आसपास कार्य पूरा होने पर आपको अवगत करा दिया जाएगा। शमशेर सिंह यादव ने बताया कि संभावना है कि कार्य पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ट्रेन को रामगढ़ से भी हरी झंडी दिखा रवाना किया जाएगा उसके बाद नियमित निर्धारित समय सारणी अनुसार ट्रेन रामगढ़ में रुकने लगेगी।
- राधेश्याम गेरा