सैनी समाज के रामगढ़ पूर्व अध्यक्ष व प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
काटना में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल जप्त, मुख्य बाजार से आरोपियों का निकाला जुलूस

रामगढ़ (अलवर) सैनी समाज के रामगढ़ पूर्व अध्यक्ष व प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट करने के मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
अलवर संजीव सेन आईपीएस पुलिस अधीक्षक अलवर जिला ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशन में सुनील कुमार शर्मा उपाधीक्षकअधिकारी सुपरविजन विजेंद्र सिंह थाना प्रभारी रामगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें नकाबपोश बदमाशों द्वारा प्रॉपर्टी व्यवसायी के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने की वारदात का खुलासा करते हुए 6 मुलजिम गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में काम में ली गई एक स्विफ्ट गाड़ी और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई
रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया दिनांक 26 फरवरी प्रातः 9:00 बजे की घटना रामगढ़ थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका के पास नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर तुलसीराम सैनी के साथ मारपीट कर दी मारपीट के बाद घायल अवस्था में वहां से छोड़कर मौके से फरार हो गए इस मामले में घटना के बाद परिजनों ने व्यक्ति को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते व्यक्ति को अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी देते हुऐ
रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए करीब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें सभी आरोपियों को रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार से जुलुसके रूप में निकाल कर रामगढ़ थाने लाया गया
- आरोपी भारत सिंह पुत्र फूल सिंह जाति नायक निवासी रामगढ़
- दूसरा आरोपी दीपक सिंह पुत्र रतनलाल उर्फ रतन सिंह जाति ओड राजपूत निवासी चिडवाई
- सागर नायक उर्फ पुतिन पुत्र राजेश नायक निवासी नायक मोहल्ला रामगढ़
- तरुण उर्फ भट्टी पुत्र पूरणमल सैनी जाति माली निवासी रामगढ़
- वासुदेव नायक पुत्र यादराम नायक जाति नायक निवासी नायक मोहल्ला रामगढ़
- गुरदयाल उर्फ गौरव उर्फ बूटियारी पुत्र बीरबल उम्र 25 साल जाती प्रजापत निवासी खिलोरा सभी आरोपियोंको रामगढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां से एक दिन का रिमांड लिया गया रामगढ़ थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया इस मामले की छानबीन में अभी अन्य आरोपियों को लेकर अनुसंधान जारी है






