शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ज्योति कलश यात्रा महुवा में पहुंचेगी 9 मार्च को

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय भरतपुर रोड स्थित रामबाबू की बगीची स्थित गायत्री माता मंदिर में शांतिकुंज हरिद्वार से रवाना हुई दिव्य ज्योति कलश यात्रा 9 मार्च पहुंचेगी दिव्य ज्योति कलश यात्रा तीन दिन महुवा उपखंड मुख्यालय सहित महुवा विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर गायत्री माता के साथ सनातन धर्म के प्रति श्रद्धालुओं सहित आम लोगों मैं जन जागरण का कार्य करेगी
गायत्री परिवार के रूपनारायण मांमोरिया व सुभाष शर्माने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ज्योति कलश यात्रा भारत देश के कोने-कोने में जाकर सनातन धर्म के प्रतिलोगों में जन जागृति का कार्य कर रही है इसे लेकर महुआ उपखंड मुख्यालय मंडावर, बालाहेडी, पावटा, खेडला, सहित संपूर्ण महुवा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों में गायत्री माता के साथसनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा इसे लेकर सोमवार को महुवा उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित रामबाबू की बगीची गायत्री माता के मंदिर में तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें दिव्य ज्योति कलश यात्रा को लेकर जिम्मेदारियां गायत्री परिवार से जुड़े लोगों सहित श्रद्धालुओं को सोपी गई
इस अवसर पर रूपनारायण मामोरिया, सुभाष शर्मा, रमा शर्मा, दिनेश सिद्ध, रामचरण शर्मा ,गोपुत्र अवधेश अवस्थी,डा कृपा शंकर उपाध्याय, महेश चंद शर्मा, सरोज शर्मा, मिथिलेश गोयल, डॉ लवली शर्मा, स्वाति,मधु देवी गुप्ता, ऊषा बंसल, बाबूलाल पालोदा,श्याम योगी, शाहिद अनेक गायत्री परिवार से जुड़े हुए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे






