विधायक राजेंद्र मीणा कीअनुशंसा नाहिडा में शहीद गब्दू राम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि विज्ञान खुला

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीणा नाहिडा गांव के पंच पटेलों की मांग पर विधानसभा क्षेत्र महुवा के शहीद गब्दू राम राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाहीडा में कृषि संकाय खोलने के लिए गाँव की जनता ने विधायक राजेंद्र मीणा को पिछले दिनों एक माँग पत्र सौंपा था।
जिस पर विधायक राजेंद्र मीणा ने तुरंत कार्रवाई कर सरकार को पत्र लिखकर शहीद गब्दू राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयनाहिडा मैं कृषि विज्ञान विषय खोलने की मांग की जिस पर विधायक राजेंद्र मीणा कीअनुशंसा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय में कृषि विज्ञान का पद का आवंटन कर दिया विधायक राजेंद्र मीणा सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एव शिक्षामंत्री मदन दिलावर का आभार जताते हुए उन्हेंधन्यवाद दिया।






