जिला कलक्टर ने कार्यालय नगर पालिका बर्डोद का किया औचक निरीक्षण, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोटपूतली-बहरोड़, (3 मार्च/भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को नगर पालिका बर्डोद का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कचरा निस्तारण, क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों, अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स कार्यात्मक अवस्था में हो।
जिला कलक्टर ने जोर देकर कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में स्वच्छता और लाइट्स पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में आमजन के सुगम यातायात के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई को सुनिश्चित करें। मौके पर तहसीलदार अभिषेक यादव व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






