महुआ विधानसभा क्षेत्र का होगा चहूमुखी विकास : राजेंद्र प्रधान

Jul 12, 2024 - 07:10
 0
महुआ विधानसभा क्षेत्र का होगा चहूमुखी विकास : राजेंद्र प्रधान

पूर्ण बजट में मिली महुवा को अनेक नई वे विकासकार्यों की सौगात ,विधायक राजेंद्र प्रधान का जनता ने किया जोरदार स्वागत, जताया आभार

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा, राज्य सरकार के पूर्ण बजट में महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान कि अभी संस्था पर महुआ विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों के कार्यों की सौगात मिलने के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच गुरुवार को महुवा पहुंचे विधायक राजेंद्र प्रधान का भाजपापार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा गणमान्य नागरिक सहित आमजन ने शहर के मुख्य बस स्टैंड के निकट आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में साफा माला पहनकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक राजेंद्र प्रधान ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो प्रस्ताव बनाकर मांगा था उससे कहीं अधिक राजस्थान की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारामिल गया। उन्होंने कहा कि बजट के बाद भी महुवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास को लेकर कुछ सुझाव दिए उन पर विचार कर रहा हूं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से उनकी उम्मीद रख रहा हूं कि विधानसभा सत्र के दौरान उनकी घोषणा की जा सके। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद साथ रहे ऐसी मैं उम्मीद करता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि महुवा विधानसभा क्षेत्र में विकास की किसी भी प्रकार कीकमी नहीं रहने दूंगा। 

उन्होंने बताया कि बजट में लगभग 50 करोड़ की सड़कों का हवाला देते हुए बताया कि इसके अलावा भी क्षेत्र में करोड़ो की अन्य सड़कों का निर्माण भी जल्दी ही करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर उनका फोकस रहेगा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाया जाएगा और जहां पीएचसी की जरूरत है वहां पीएचसी खोलने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्कूल कॉलेज शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि अब महुवा मुख्यालय पर योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय खुलेगा जिससे क्षेत्र के विकास के साथ यहां के युवाओं की पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगे जिससे आमजन को बेहद राहत मिलेगी। यह महाविद्यालय राजस्थान का नोवा महाविद्यालय होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और मुझे भरोसा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी मेरी मांग पूरी करने में कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने महुवा मंडावर नगर पालिका के विकास को लेकर भी जनता को भरोसा दिया कि शहर के विकास में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा। शहरों का सौंदर्य करण करवाया जाएगा। अंडरग्राउंड बिजली की लाइन होगी साथी गंदे पानी की निकासी का भी प्रोजेक्ट तैयार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर मेरे द्वारा काम करने के चलते आम जनता की समस्याओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे विकास को लेकर पक्ष विपक्ष की कोई बात उनके अंदर नहीं है। जो भी मेरे पास अपनी समस्या लेकर पहुंचेगा उसकी हर संभव मदद के साथ राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे उनके क्षेत्र की जनता का सर नीचा हो। उन्होंने पिछले 10 वर्षों  में करवाए गए विकास कार्यों में भी भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जो गंदगी सरकारी दफ्तरों में है उसे जल्दी ही बाहर निकला जाएगा। महुवा विधानसभा क्षेत्र  में आम जानकी जनसुनवाई करने वाले लोगों की समस्याएं सुनकर उनका हल करने वाले केवलऐसे अधिकारी- कर्मचारी ही कार्य करेंगे जो जनता से अच्छा व्यवहार रख कर जनता की सेवा कर सकेंगे।

आयुर्वेद योग पद्धति पर भी दिया जोर

विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में आयुर्वेद पद्धति की महत्ता भी प्रतिपादित हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद पद्धति के प्रचार-प्रसार व इससे संबंधित सुविधाओं को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग में नई भर्तियों व महाविद्यालयों की स्थापना से इस पद्धति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा।
उन्होंने कहा कि जयपुर, कोटा, सीकर, बीकानेर व भरतपुर व उदयपुर में राजकीय आयुर्वेद व योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालयों की स्थापना के बाद अब पूर्ण बजट में दौसा जिले के महुवा में महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है जोकि राजस्थान में नोवा स्थान है। इस महाविद्यालय के खुलने के बाद दौसा जिला ही नहीं आसपास के जिलों के युवाओं के साथ लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य नागरिक आम जन ने विधायक द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुएविधायक  राजेंद्र प्रधान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जिंदाबाद के नारे लगाए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................