उदयपुर: फार्म हाउस से विदेशी नस्ल के पालतू पिग लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने फार्म हाउस में चौकीदार को बंधक बनाकर पालतू पिग चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया। 24 दिसंबर 2024 की रात बदमाशों ने फार्म हाउस में घुसकर चौकीदार से मारपीट की और विदेशी नस्ल के पिग टेंपो में भरकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने 4 आरोपियों—शुभम, सचिन, महेंद्र और गोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की, और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- 1. शुभम पिता राजुलाल, जाति वाल्मीकि, उम्र 26 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी गांधीनगर कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता, जिला उदयपुर।
- 2. सचिन पिता लक्ष्मण, जाति वाल्मीकि, उम्र 20 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी गांधीनगर कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता, जिला उदयपुर।
- 3. महेन्द्र पिता प्यारेलाल, जाति वाल्मीकि, उम्र 30 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी गांधीनगर कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता, जिला उदयपुर।
- 4. गोपाल पिता दिनेश, जाति वाल्मीकि, उम्र 30 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी गांधीनगर मल्लातलाई, थाना अंबामाता, जिला उदयपुर।






