नगर भ्रमण पर निकले ठाकुर जी, श्रद्धालुओं ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े, प्राण प्रतिष्ठा आज

May 3, 2025 - 19:24
 0
नगर भ्रमण पर निकले ठाकुर जी, श्रद्धालुओं ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े, प्राण प्रतिष्ठा आज

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) जिले के ओनाड सिंह जी की भागल में नवनिर्मित चारभुजा नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पांच दिवसीय महोत्सव को लेकर शनिवार सुबह 8 बजे ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकले। उनके स्वागत और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने पलक पांवड़े बिछाए। ठाकुर जी की शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से पण्डित निरंजन भट्ट द्वारा आरती कर जयकारों के साथ रवाना किया गया। प्रथम पूज्य गणपति सहित कुलदेवी मां बायण, बजरंग बाला जी के संग ठाकुर जी रथ पर बिराजे। बैंड वादक के स्वर लहरी भजनों पर महिलाओं व युवाओं ने नृत्य किया। शोभायात्रा के दर्शन के लिए क्षेत्रवासी उमड़ पड़े जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से ढाणी बस स्टैंड , भागल बस स्टैंड, भेरूजी बावजी मंदिर सहित नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंची। इस दौरान गांव के वरिष्ठजनों ने आरती की तत्पश्चात भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। 

प्राण प्रतिष्ठा आज, पूर्व राजपरिवार के सदस्य करेंगे शिरकत - पांच दिवसीय महोत्सव को लेकर हवन आहुतियां अनवरत जारी है। क्रम बद्ध जोड़े यज्ञ में आहुतियां दें रहे है। आज रविवार को नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अभिजीत मुहूर्त सवा बारह बजे मे होगा। महोत्सव मे पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ और महिमा कुमारी मेवाड़ पूर्णाहूति, महाआरती, महाप्रसादी मे भाग लेंगे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................