स्वास्तिक हाइट्स आजाद नगर में धूमधाम से मनाया फागोत्सव

गुरला: (बद्रीलाल माली) स्थानीय आजाद नगर स्थित स्वास्तिक हाइट्स में मंगलवार को फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। महिलाओं ने भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना दिया।इस दौरान एम के मेहता,जेके राठी, प्रदीप बंसल, बादल लोहिया, सौरभ जादौन, एके सेठिया और विमल कोठारी एवं सरोज मेहता,सरला राठी, सविता, राधिका, प्रीति लोहिया, दीपिका कोठारी के साथ ही कई महिलाएं व बाल भक्त उपस्थित थे।






