डाक्टर इनाम नकवी का हाजियों की खिदमत के लिए हुआ चयन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना में राजकीय उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टर इनाम नकवी पुत्र सैयद मजहर अली (चेस्ट फिजीशियन) का सन् 2025 भारत सरकार की ओर से हाजियों की खिदमत के लिए चयन किया गया है। डाक्टर इनाम नकवी चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत मारूफ है। अभी फिलहाल मकराना जिला अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं और इनके बड़े भाई अबूबकर नकवी मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के पी एस ओ के रुप मे अपनी सेवाएं दे रहे है। डाक्टर इनाम नकवी अब की बार मकका मुर्ररम व मदिना शरीफ में हाजियों की खिदमत करेंगे। इस बार हज पर जाने वाले मकराना और मालपुरा के हाजी साहिबान हज के दौरान डाक्टर इनाम नकवी की सेवाए ले सकते है।






