रुदावल पुलिस की कार्यवाही: 42000 रूपये की नगदी के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार, 4 लग्जरी गाडीयाँ एंव 7 मोबाइल फोन जप्त

भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) रूदावल थाना पुलिस एंव जिला स्पेशल टीम द्वारा 42000 रूपये व 4 लग्जरी गाडीयाँ एंव 7 मोबाइल फोन सहित जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है
रुदावल थानाधिकारी बालकृष्ण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तिघर्रा वाले रोड पर पेट्रोल पम्प के पास खेतों में कुछ व्यक्ति नीची गर्दन करके ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाए जाने पर आरोपी गौरव सिंह पुत्र महावीरसिंह निवासी चाडी थाना बाडी जिला धौलपुर, वासदेव पुत्र रामेश्वर निवासी सरेंची थाना जगनेर जिला आगरा उ0प्र0, देवेन्द्रसिंह पुत्र लालसिंह निवासी बटेसर थाना बाडी सदर जिला धौलपुर, कुमरपाल पुत्र तैतालसिंह निवासी पिदावली थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, रामनिवास पुत्र गिर्राजसिंह निवासी पिदावली थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, सतीश पुत्र यादराम निवासी खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला आगरा उ0प्र0 एवं देवेन्द्रसिंह पुत्र गजेन्द्रसिंह निवासी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी थाना कोतवाली जिला धौलपुर को गिरप्तार कर कुल 42000 रूपये, एक अर्टिगा कार नंबर UP80-EP-7861 एवं एक अर्टिगा कार नंबर RJ11-UA-5835 व एक ब्रेजा कार नंबर RJ14-NC-7728 और एक बोलेरो नंबर RJ11-UA-5548 सहित 7 मोबाइल फोन को जप्त किया गया है।






