विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज राजस्थान पुलिस के जवानों ने बनाई होली के जश्न से दूरी

Mar 15, 2025 - 19:19
 0
विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज राजस्थान पुलिस के जवानों ने बनाई होली के जश्न से दूरी

जयपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) प्रदेश के कई जिलों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने इस बार होली के जश्न से दूरी बना ली। वेतन विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज पुलिसकर्मियों ने त्योहार का बहिष्कार कर दिया। हर साल पुलिस लाइन और थानों में जहां रंग-गुलाल उड़ते थे और डांस-गीतों का माहौल होता था, इस बार वहां सन्नाटा पसरा हैं ।हालांकि कुछ जिलों में पुलिसकर्मी होली खेलते हुए भी नजर आए। दरअसल, राजधानी जयपुर सहित उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़ और राजसमंद में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से होली नहीं खेली। पुलिस लाइन के गार्डन में जहां हर साल सिपाही से लेकर एसपी और आईजी तक रंगों में सराबोर नजर आते थे, वहां इस बार गुलाल के पैकेट और साउंड सिस्टम भी बिना उपयोग के रह गए। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेशभर के कई जिलों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने इस बार होली के जश्न से दूरी बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वेतन विसंगति, मैस भत्ता, साप्ताहिक अवकाश और प्रमोशन जैसी लंबित मांगों पर सरकार की अनदेखी से नाराज पुलिसकर्मियों ने होली के जश्न का बहिष्कार कर दिया। इधर, कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने की अपील की है। दरअसल, हर साल धुलंडी के अगले दिन पुलिस लाइन और थानों में पुलिसकर्मी रंग-गुलाल उड़ाते, गीत-संगीत पर झूमते नजर आते थे ।लेकिन इस बार कई जिलों में सन्नाटा पसरा रहा। राजधानी जयपुर सहित करौली, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, हनुमानगढ़़, राजसमंद सहित कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक व आंशिक रूप से होली नहीं खेली वहीं भरतपुर, डीग और कोटा में पुलिसकर्मी होली खेलते नजर आए। गौरतलब है कि कई जिलों में नाराज पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया हालांकि बहिष्कार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं था बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने इसका आह्वान किया था। कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों ने मैसेज शेयर कर बहिष्कार का समर्थन करने की अपील की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है