विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज राजस्थान पुलिस के जवानों ने बनाई होली के जश्न से दूरी

जयपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) प्रदेश के कई जिलों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने इस बार होली के जश्न से दूरी बना ली। वेतन विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज पुलिसकर्मियों ने त्योहार का बहिष्कार कर दिया। हर साल पुलिस लाइन और थानों में जहां रंग-गुलाल उड़ते थे और डांस-गीतों का माहौल होता था, इस बार वहां सन्नाटा पसरा हैं ।हालांकि कुछ जिलों में पुलिसकर्मी होली खेलते हुए भी नजर आए। दरअसल, राजधानी जयपुर सहित उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़ और राजसमंद में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से होली नहीं खेली। पुलिस लाइन के गार्डन में जहां हर साल सिपाही से लेकर एसपी और आईजी तक रंगों में सराबोर नजर आते थे, वहां इस बार गुलाल के पैकेट और साउंड सिस्टम भी बिना उपयोग के रह गए। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेशभर के कई जिलों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने इस बार होली के जश्न से दूरी बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वेतन विसंगति, मैस भत्ता, साप्ताहिक अवकाश और प्रमोशन जैसी लंबित मांगों पर सरकार की अनदेखी से नाराज पुलिसकर्मियों ने होली के जश्न का बहिष्कार कर दिया। इधर, कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने की अपील की है। दरअसल, हर साल धुलंडी के अगले दिन पुलिस लाइन और थानों में पुलिसकर्मी रंग-गुलाल उड़ाते, गीत-संगीत पर झूमते नजर आते थे ।लेकिन इस बार कई जिलों में सन्नाटा पसरा रहा। राजधानी जयपुर सहित करौली, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, हनुमानगढ़़, राजसमंद सहित कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक व आंशिक रूप से होली नहीं खेली वहीं भरतपुर, डीग और कोटा में पुलिसकर्मी होली खेलते नजर आए। गौरतलब है कि कई जिलों में नाराज पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया हालांकि बहिष्कार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं था बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने इसका आह्वान किया था। कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों ने मैसेज शेयर कर बहिष्कार का समर्थन करने की अपील की।






