बागोरा में भरा शीतला माता का मेला, मां शीतला के ठंडे पकवानों का लगाया भोग

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती बागोरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता का मेला संपन्न हुआ l लोगों ने गुरुवार दिए रात बाद से ही मां शीतला के धोक लगाकर ठंडे पकवानों का भोग लगाया एवं मन्नते मांगी l श्रद्धालुओं ने शीतला माता के मंदिर में गुलगुला, पूरी, पकौड़ी एवं हलवा व राबड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगी l
मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं शीतला माता मंदिर के पुजारी रामदेव कुमावत व शिवचंद कुमावत के अनुसार के दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने शीतला माता के मंदिर के पास स्थित जोहड़ के पानी से हाथ मुंह धोया बताया जाता है कि शीतला माता के जोहड़ के पानी से हाथ मुंह धोने से रोग दूर होते हैं l
मंदिर के पुजारी रामदेव कुमावत के अनुसार गुरुवार की रात शीतला माता मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायकारों ने भजनों की रस गंगा प्रवाहित की एवं दिल्ली के कलाकारों ने मनमोहक झांकियां दिखाई l मेले में सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए l उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सीआई कस्तूर वर्मा भी मय जाप्ते के साथ मेले में तैनात रहे lपुलिस प्रशासन की तरफ से भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे l






