नौरंगपुरा से श्री बूढ बालाजी धाम तक निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह हुआ स्वागत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित श्री बूढ धाम बालाजी आश्रम पर गुरुवार से संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ l राम कथा से पूर्व नवरंगपुरा शहीद राजसिंह राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर से महिलाओं ने ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली l कलश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत हुआ l
कलश यात्रा के दौरान हजारों की तादाद में महिलाएं नाचती गाती श्री बूढ धाम बालाजी आश्रम पहुंची l बालाजी परिसर में कथा प्रारंभ होने से पूर्व कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों का श्री बूढ धाम सेवा समिति के सचिव डॉ रामकुमार सिराधना, नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया व सभी सदस्यों द्वारा शाल ओढाकर जोरदार सम्मान किया गया l राम कथा के दौरान पत्रकारों का भी महाराज श्री के हाथों से सम्मान किया गया l तत्पश्चात राम दरबार में महाआरती का भी आयोजन हुआ कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों द्वारा कथा का रसपान करवाया गया l पंडाल में बैठी महिलाओं ने कथा के दौरान कथा का रसपान किया l






