महिलाओं के लिए बाजार में शौचालय बनाने की मांग

खैरथल (हीरालाल भूरानी महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने योजनाओं की लंबी फेहरिस्त तैयार कर रखी है। इन योजनाओं से सामाजिक और आर्थिक स्तर पर महिलाओं की दशा व दिशा बदली जा रही है। इसमें सरकार की मंशा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उसे हर मायने में पुरुष के समकक्ष ला कर खड़ा करना है। इसके लिए राजनीति में भागीदारी से लेकर सरकारी नौकरियों सहित अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं को विशेष आरक्षण दिए जाने का प्रावधान लागू किया गया है।
खास कर महिलाओं के सम्मान के लिए खुले में शौच की सोच बदलने की कवायद भी लगातार जारी है लेकिन ग्रामीण सहित शहरी त क्षेत्र की कुव्यवस्था के आगे सम्मान के साथ महिलाओं के उत्थान की योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है। आज भी खैरथल के मुख्य बाजारों में शौचालय की सुविधा नहीं रहने से हर रोज यहां आने वाली महिलाओं को शर्मसार होना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि रेलवे फाटक से मातौर रोड व किशनगढ़ रोड, सब्जी मंडी में कही भी महिला टायलेट नहीं होने से महिलाएं बाजार में आने से परहेज करने लगी है। नगर परिषद के पास चलित शौचालय की सुविधा होने के बाद भी उसे कही भी खड़ा किया जा सकता है लेकिन परिषद द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वैश्य महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर शहर की पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में पिंक टायलेट बनवाए जाने की मांग की थी। गुप्ता ने बताया पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में चार बड़े मंदिर सहित पार्क में बड़ी संख्या में महिलाएं दूर दराज से आती है लेकिन महिलाओं के लिए टायलेट जैसी सुविधाएं नहीं होने से उन्हं परेशान होना पड़ रहा है।






