बाईक की टक्कर से वृद्धा की मौत
बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के घाट गांव निवासी है मृतका मिश्रो देवी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर विजय मंदिर थाना अंतर्गत करणी माता मंदिर मार्ग स्थित जयपोल के समीप बाइक की चपेट में आने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जानकारी अनुसार बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के घाट गांव निवासी अमर सिंह गुर्जर की साठ वर्षीय पत्नी मिश्रो देवी पड़ोसी महिलाओं के साथ अलवर करणी माता मंदिर पर दर्शन करने आई थी ओर करनी माता के दर्शन कर वापसी में लौटते समय जयपोल के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है।वही विजय मंदिर थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।






