गोविन्दगढ़ पुलिस की साइबर ठगो के खिलाफ कार्रवाई: एक गिरफ्तार 6 मोबाइल व 2 लाख 22 हजार रूपये, दो एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप जब्त
गोविन्दगढ़ (अलवर) गोविन्दगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फॉड प्रभावित स्थान दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए साईबर फॉड में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन व 2 लाख 22 हजार रूपये, दो एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप जब्त किया है।
मुकेश कुमार मीणा थानाधिकारी गोविन्दगढ़ ने बताया कि पुलिस थाना गोविन्दगढ़ की गठित टीम द्वारा दोमडाकी मोड गोविन्दगढ़ से आनलाईन लोगों से इंस्ट्राग्राम एवं वाटस एप के माध्यम से केसरिया टैक्सटाईल कम्पनी का एड व फर्जी टैक्स्ट मैसेज, सस्ते दामों में कुर्ती पाजामा बेचने का एड देकर फोन पे का क्यूआर कोड भेजकर रूपये ऐंठने पर ऑन लाईन ठगी करता हुया एक साईबर ठग 6 मोबाइल फोन व 2 लाख 22 हजार रूपये, दो एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप सहित आरोपी मोहम्मद जाविद अली पुत्र अली मोहम्मद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बारोली को गिरफ्तार किया है। जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।