मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र के लिए उपयुक्त भूमि चयन के लिए किया दौरा

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग, से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत भरतपुर जिले में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आज उद्यान आयुक्तालय जयपुर से हिम्मत सिंह शेखावत, संयुक्त निदेशक उद्यान, तथा गोविन्द श्रीवास्तव और हुकमाराम शर्मा उप निदेशक उद्यान और जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा पंचायत समिति भुसावर के गांव निठार तथा मालपुर में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए भूमि का अवलोकन करने एवं पंचायत समिति सेवर के गांव मई गूजर में आवंटित भूमि का मौका मुआयना करने के लिए दौरा किया गया।
गांव निठार और मालपुर में भूमि अवलोकन हेतु स्थानीय पटवारी, गिरदावर तथा नायब तहसीलदार से संपर्क कर अलग-अलग स्थानों पर जमीन का मौका मुआयना किया गया।
इसके बाद गांव गांव मई गूजर में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्यान विभाग को आवंटित 9.83 हेक्टेयर भूमि का अवलोकन किया गया। अवलोकन करते समय आवागमन के साधन, आस-पास के शहरों और कस्बों से दूरी, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड तक आवागमन हेतु सुविधाएं इत्यादि बिंदुओं को ध्यान में रखा गया। अवलोकन और मौका मुआयना करने के बाद, ये कमैटी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आयुक्त उद्यानिकी, उद्यान आयुक्तालय, राजस्थान सरकार, जयपुर को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
दौरे के अंत में उद्यान आयुक्तालय जयपुर से आई हुई टीम ने कार्यालय उप निदेशक उद्यान भरतपुर तथा कार्यालय उप निदेशक उद्यान डीग की प्रगति समीक्षा बैठक ली। प्रगति समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों द्वारा अगले वित्त वर्ष 2025--26 में आवंटित होने वाले लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अभी से तैयारियां करते हुए किसानों से संपर्क करने, मीडिया तथा स्थानीय चैनलों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया।






