नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने की मांग: 11वें दिन नगर पालिका मंडल ने दिया समर्थन

नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र के रामलीला मैदान में चल रहे नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए ग्यारहवें दिन भी अभियान जारी रहा। एक लाख से अधिक आबादी वाले तहसील मुख्यालय को नेशनल हाईवे सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। 63 राजस्व गांवों को सड़क सुविधा का लाभ मिले,नेशनल हाईवे को थानागाजी से वाया बसई जोगियान होते हुए नारायणपुर मुख्यालय से जोड़ा जाए या घाटा,नारायणपुर, मुण्डावरा की 18.1 किलोमीटर सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा देकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। वही जागरूक युवाओं के द्वारा अलग-अलग गांवों व ग्राम पंचायत में जाकर समर्थन जुटा रहे हैं तथा लोगों को नेशनल हाईवे नारायणपुर मुख्यालय से निकलवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। इस अवसर पर नगर पालिका मंडल नारायणपुर अध्यक्ष मन्नी देवी के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने पूर्ण समर्थन कर समर्थन पत्र सौंपा। इस मौके पर मोनू शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, पार्षद आकाश अग्रवाल, तरुण कुमार, सुरेंद्रसिंह शेखावत, घनश्याम गुर्जर, बाबूलाल धोबी, राजू छीपी, जयराम सैनी, विक्रम गुर्जर, सुरेश राठी, नागराज शर्मा, रामकुवांर मेहरा, मदन यादव, पप्पू नायक, अशोक सोनी, सहित आदि लोग मौजूद थे।






