श्रीराम जन्मोत्सव शोभाायात्रा के संबंध में बैठक: आयोजित आपसी समन्वय व भाईचारे के साथ शोभायात्रा उत्सव में ले भाग - जिला कलक्टर

भरतपुर, (04 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर 6 अपै्रल को शहर में प्रस्तावित शोभा यात्रा के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी एवं शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर प्रस्तावित शोभायात्रा में सभी नागरिक आपसी सौहार्द व भाईचारे व समन्वय के साथ उत्सव में भाग लें। उन्होंने शोभायात्रा के मार्ग मे पुलिस प्रशासन के साथ ही वॉलेन्टीयरर्स भी तैनात करें जिनके विशेष बैज लगे हों। शोभायात्रा में चलने वाले वाहनों, झांकियों की उॅचाई 10 फीट से अधिक नहीं रखी जाये ताकि कोई अप्रिय विद्युत जनित घटना नहीं हो। उन्होंने शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह स्वागत के दौरान प्लास्टिक उत्पादों उपयोग नहीं करने, एक-दूसरे की भावानाओं का सम्मान करते हुये भाग लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा मार्ग एवं शहर में अन्य मार्गों पर बाईकर्स ध्वज लगाकर अनावश्यक भ्रमण नहीं करें तथा तेज आवाज में डीजे नहीं बजाऐं इसके लिये प्रशासन के साथ ही आयोजन समिति समझाइश करें जिससे शोभायात्रा परम्परागत रूप से सम्पन्न हो सके।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शोभायात्रा शांतिपूर्वक सभी जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुये पूरी की जाये। उन्होंने शोभायात्रा में शामिल वाहनों की फिटनेस चैक करवाने, झांकियों के निर्माण में लोहा या मैटल का उपयोग नहीं करने तथा किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र साथ लेकर नहीं चलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 6 अपै्रल को शोभायात्रा मार्ग के साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों, बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया जायेगा। प्रत्येक डीजे के साथ पुलिस जवान भी रहेगा, सभी भवनों की छतों पर वीडियोग्राफी व पुलिस जवान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के समय यातायात का प्लान बना लिया गया है, मुख्य मार्ग पर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं की जानकारी पुलिस प्रशासन को देने एवं डीजे पर अन्य सम्प्रदायों को प्रभावित करने वाले गानों का उपयोग नहीं करने का आव्हान किया।
आायोजन समिति के प्रेमसिंह ने बताया कि शोभायात्रा 6 अपै्रल को सांय 3 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू होकर लक्ष्मण मंदिर, मुख्य बाजार, बिजलीघर होते हुये एमएसजे कॉलेज मैदान में श्रीराम आरती के सम्पन्न होगी। अनुराग गर्ग ने बताया कि वॉलिंटियर्स नियमित संचालन व साफ-सफाई में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को प्लास्टि मुक्त रखा गया है, डीजे भी साधारण आवाज के रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, एएसपी सतीश यादव, सीओ सिटी पंकज यादव, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, थानाधिकारी व आयोजन समिति के संजीव अग्रवाल, विपुल कुमार, संजय चौधरी, विष्णु सैनी, सीपी बिहारी, शिवचरण पीतलिया, विनय गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।






